01 Sep 2021
मां ने शौचालय में ही जन्म दिया बच्चे को
निवाड़ी सीएचसी के टॉयलेट में मिला नवजात निवाड़ी सीएचसी के टॉयलेट में मिला नवजात 31 अगस्त/01 सितंबर 2021, निवाड़ी, मध्यप्रदेश मोनिका आर्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पृथ्वीपुर के शौचालय में एक नवजात शिशु (लड़का) मिला, जिसकी गर्भनाल उससे जुड़ी थी और वह खून में सना था। उसका जन्म उसी शौचालय में हुआ था और उसे जन्म देने के बाद उसकी मां उसे वहीं छोड़कर चली गई। इस पूरी घटना में एक ऐसी राहत की बात है, जिसने उस बच्चे का जीवन बचा लिया। ये घटना निवाड़ी के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घटी। बच्चे का जन्म कब... Continue Reading..