Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/paa17624/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the add-search-to-menu domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/paa17624/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the google-analytics-for-wordpress domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/paa17624/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121 All Events - Paalonaa
हाल ही में झारखंड के वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही, उन्हें पालोना के आगामी कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर 22स्कोप मीडिया के एडिटर इन चीफ, श्री गंगेश गुंजन भी उपस्थित रहे। यह मुलाकात प्रेरणादायक और सहयोगात्मक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम रही।
आइए, इस नए साल में मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कदम बढ़ाएं!
11/01/2025
टीम पालोना की एसपी स्पेशल ब्रांच से खास मुलाकात
टीम पालोना ने आज एसपी स्पेशल ब्रांच, श्रीमती मुमल राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उन्हें पालोना के 22-23 January 2025 को होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।
इस मुलाकात में टीम पालोना का नेतृत्व मोनिका आर्य ने किया। उनके साथ संगीता कुजारा टाक (आशीष कुजारा मैमोरियल ट्रस्ट), अतुल गेरा (लाइफ सेवर्स), और आरती वर्मा भी मौजूद थे।
यह मुलाकात नए साल की शुभ शुरुआत के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की ओर एक महत्वपूर्ण पहल रही।
बेहतर भारत की शुरुआत जन जागरूकता के साथ!
12/01/2025
सिटीज़न्स फाउंडेशन में 22-23 जनवरी 2025 के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तय
शनिवार को सिटीज़न्स फाउंडेशन के मंथन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य पालोना द्वारा आयोजित 22 और 23 जनवरी 2025 के दो दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाना था।
कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा:
22 जनवरी:आईपीए एक्ट पर नेशनल कंसल्टेशन
23 जनवरी: संवेदना आभार समारोह
इस बैठक ने विभिन्न संगठनों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रभावी कार्यक्रम तैयार करने का अवसर दिया। इसमें परित्यक्त बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पालोना ने शिशु संरक्षण अधिनियम (आईपीए एक्ट) पर जागरूकता फैलाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
मुख्य उपस्थित लोग:
अधिवक्ता आरती वर्मा
श्री गणेश रेड्डी (सिटीज़न्स फाउंडेशन)
श्रीमती संगीता कुजारा टाक
श्री आशीष कुजारा (मेमोरियल ट्रस्ट)
श्रीमती श्वेता अग्रवाल
श्री अतुल गेरा (लाइफ सेवर्स)
श्रीमती संगीता सिन्हा
श्रीमती मोनिका आर्य (संस्थापक PaaLoNaa)
यह बैठक उन प्रयासों को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और संवेदनशील मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
20/01/2025
Infant Protection Act (IPA) at the National Consultation & Samvedna Abhar Samaroh 2025
Excited to be discussing the Infant Protection Act (IPA) at the National Consultation & Samvedna Abhar Samaroh 2025!
Join us at the National Consultation on the Infant Protection Act (IPA) & Samvedna Abhar Samaroh 2025 to learn more and share your support. The National Consultation includes policymakers, legal experts, medical professionals, child welfare organizations, and civil society leaders.
The discussion will aim to finalize important components of the IPA, establish concrete initiatives, and promote collaboration among stakeholders.
Date: 22nd January 2025 & 23rd January 2025.
Place: Press Club, Ranchi | Tribal Research Institute, Ranchi
Objectives: ● To deliberate on the draft structure of the IPA. ● To address critical focus areas, including postpartum mental health, clear legal definitions, medical protocols, and public education. ● To build a collaborative roadmap for effective implementation.
23/01/2025
विकसित भारत कार्यक्रम के तहत जुड़ेगा पालोना का मुद्दा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने दिया भरोसा
रांची: राजधानी रांची में बुधवार को शिशु शुसंरक्षण अधिनियम (आईपीए) पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यह भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम विकसित भारत कार्यक्रम के तहत पालोना के विषय को भी जोड़ा जाएगा.
पालोना के माध्यम से शिशु परित्याग को लेकर गंभीर मंथन
शिशु संरक्षण अधिनियम (IPA) पर रांची में बुधवार को राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन पालोना संस्था की ओर से किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि इस विषय की गंभीरता और प्रयास और इसकी स्पष्टता पालोना नाम से ही स्पष्ट हो जाता है. ऐसे बच्चे देश में लाखों की संख्या में हैं जो रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कई शहर के कूड़ेदानों में मिल रहे हैं. ऐसे बच्चों की रक्षा के लिए पालोना संस्था की मोनिका गुंजन आर्य के द्वारा और दूसरे संगठनों के द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं. राज्य रक्षा मंत्री ने जोर देते हुए कहा इस अभियान के लिए जागरूकता की आवश्यकता है. इस अभियान से पूरी तरह जुड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के तौर पर जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं साथ खड़ा रहूंगा.
जागरूकता बेहद जरूरी
बाल संरक्षण आयोग के पूर्व निदेशक डीके सक्सेना ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिस पर जानकारी और जागरूकता काफी कम है. 2019 में मेरी मुलाकात पालोना की संस्थापक मोनिका से हुई थी. उसके बाद से मैं इस मुहिम से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ हूं. यह एक ऐसा विषय है जिस पर सबको काम करने की जरूरत है. पालोना की संस्थापक मोनिका का प्रयास काफी सराहनीय है. इससे काफी जागरूकता हुई है. इस क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है. अभी हमारे पास शिशु संरक्षण से संबंधित कोई कानून नहीं है, लेकिन कानून आने के बाद भी इस क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है.
क्या है पालोना
झारखंड में शिशु की गर्भ में हत्या और नवजात शिशु का परित्याग एक बड़ी समस्या है. अक्सर मीडिया में ऐसी खबरें सुर्ख़ियो में रहती हैं, जिनमे यह पता चलता है की बिनब्याही मां, बेटे की चाहत में या फिर प्रेमी के द्वारा धोखा दिये जाने के बाद मां अपने बच्चो का परित्याग या फिर अनजाने में उनकी हत्या कर डालती हैं. ऐसे तमाम शिशु को बचाने के लिए रांची में एक महिला सामने आई जिन्हें लोग मोनिका गुंजन आर्या के नाम से जानते हैं. मोनिका गुंजन के अथक प्रयास से अब शिशु परित्याग और भ्रूण हत्या जैसे मामलों में एफआईआर भी दर्ज होने लगे हैं. लेकिन इस समस्या को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इसी उद्देश्य से रांची में पालोना के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे देश के रक्षा राज्य मंत्री सहित समाज के हर तबके से लोग अब सामने आने लगे हैं.