25 Jun 2024
Nainital: नाबालिग मां के आरोप ने ले ली चचेरे भाई की जान
नैनीताल मोनिका आर्य
चार साल पुरानी घटना ने लगाया पॉक्सो (POCSO ACT) पर सवालिया निशान बर्फीले नाले में मिली थी नवजात, नाबालिग के जीजा को 20 साल की सजा मोनिका आर्य नैनीताल में 6 फरवरी 2020 को घटित एक घटना ने न्यायिक व्यवस्था और समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना में एक नवजात बच्ची बर्फीले नाले में मिली थी, जिससे एक दर्दनाक और जटिल मामले की परतें खुलीं। मामले की जांच के बाद पता चला कि नाबालिग मां के साथ उसके जीजा ने संबंध बनाए थे, जिनके परिणामस्वरूप बच्ची का जन्म हुआ था। लेकिन इसमें जान लड़की के... Continue Reading..