02 Jan 2024
CHATRA: पुटुस की झाड़ी में अटकी मिली नवजात
तमाशा देख रही भीड़ में था सिर्फ एक इंसान पुलिस ने आईपीसी 318 में किया केस दर्ज झारखंड के चतरा जिले में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। पुटुस की झा़ड़ियों में मिली बच्ची के तन पर कपड़े का एक टुकड़ा भी नहीं था। उसकी गर्भनाल भी साथ लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आईपीसी 318 में केस दर्ज कर लिया है। कब, कहां, कैसे मिली नवजात पालोना के झारखंड ग्रुप में चतरा के वरिष्ठ पत्रकार (नाम नहीं बताना चाहते) ने इस घटना की सूचना शेयर की।... Continue Reading..