10 Jul 2024
Poonch: मां ने रेता जुड़वां नवजात बेटियों का गला
सऊदी अरब से लौटे पति ने कहा था ‘नाजायज’ रिश्तों में ईमानदारी और विश्वास जरूरी:पालोना 10 July 2024, Poonch, JK Team PaaLoNaa जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में एक महिला ने अपनी जुड़वां नवजात बेटियों का गला रेतकर हत्या कर दी। यह खौफनाक घटना तब घटी जब उसके पति ने बेटियों को अपनाने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वह उनका पिता नहीं है। बुधवार को गांव के घर से इन नवजात बच्चियों के शव बरामद किए गए। पालोना को यह जानकारी लखनऊ निवासी खुशबू वत्स से प्राप्त हुई। उन्होंंने जो खबर शेयर की, उसके मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ... Continue Reading..