संदिग्ध है मासूम नवजात के चेहरे का झुलसना

रांची के टाटीसिल्वे में एक मासूम नवजात का शव मिला है। बच्ची का चेहरा देख कर ऐसा लगता है, मानो उसके चेहरे को किसी चीज से जलाया गया है। यहां तक कि उसके आस पास की झाड़ियां और साथ मिली दवाईयां भी जली हुई हालत में मिली हैं। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, क्योंकि बच्ची के कपड़े और उसके बाल पूरी तरह ठीक हैं।