शिशु हत्या और परित्याग की बढ़ती घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण सामाजिक और न्यायिक जागरूकता का आभाव है. हरियाणा से एक बार फिर शिशु परित्याग की खबर आयी है. सोमवार सुबह हरियाणा के भिवानी
जिले स्थित लोहारू के बहल क्षेत्र के गांव सहजमानपुर से एक लावारिस नवजात को कचड़े के ढेर से बरामद किया गया. खेतों में काम करने जा रही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने जब इलाके के प्राथमिक स्कूल से पास लगे
कचड़े के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन सब का दिल दहल गया. उन महिलाओं के अनुसार नवजात को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था की उसे जन्म के पश्चात् वहां फेंक दिया गया होगा. उन्होंने उसे साफ़
किया, घुट्टी पिलाई और फिर लोहारू सीएचसी में भर्ती करा दिया. बच्चे की प्राथमिक जांच और उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया गया.
25 सितम्बर 2017 भिवानी, हरियाणा (M)