गुड़मुड़ सी वह बच्ची एक पॉलीबैग में पैक थी. पॉलीबैग पुल के नीचे पड़ा था. लोगों ने देखा तो उत्सुकता से उसे खोला. मगर उसमे बच्ची को देखकर स्तब्ध रह गए. घटना बोकारो की है, जहाँ इस तरह की घटनाओं में
भारी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. रविवार को झारखण्ड के जरीडीह थाना के अंतर्गत आने वाले टांड़बालीडीह पंचायत के फोरलेन सड़क के टोल प्लाजा के पास पुल के नीचे एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया. इस घटना की
सूचना जरीडीह थाने को टांड़बालीडीह पंचायत के मुखिया पवन रजवार ने दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताते चलें की स्थानीय पुलिस आसपास के इलाकों में दस दिन पहले हुए सभी प्रसवों की जानकारी जुटा रही है और उस आधार पर सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. पर इस जांच
का नतीजा क्या निकलता यह तो आने वाला समय ही बता सकेगा.
22 अक्टूबर 2017 बोकारो, झारखण्ड (F)