झारखण्ड की माइनिंग राजधानी धनबाद से एक शिशु के शव की विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है. धनबाद के हीरापुर में एक नवजात शिशु को पॉलीथिन बैग में पैक कर फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह हीरापुर
इलाके की सफ़ाई के क्रम में सफ़ाई कर्मियों ने जब एक पॉलीथिन बैग को खोला तो उसमें एक नवजात का शव देख वे हतप्रभ रह गए. स्थानीय रिपोर्टर का कहना है कि बच्ची करीब 06 माह की लग रही थी. यह प्रीमैच्योर
डिलीवरी का केस हो सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि जहाँ बच्ची मिली है, वह मार्किट के पास है और काफ़ी भीड़-भाड़ वाली जगह है. जबकि थाना प्रभारी के मुताबिक मामला एबॉर्शन का है. उन्होंने बताया कि वहां तो बच्चा
जैसा कुछ मिला ही नही, सिर्फ खून था। जब टीम पा-लो ना ने उन्हें बताया कि वहां बाकायदा बच्ची मिली है, और उन्हें तस्वीर भेजी जा सकती है, तब उन्होंने स्वीकार किया कि वे घटनास्थल पर नही गए हैं और न ही अब
तक कोई केस ही दर्ज हुआ है. बच्ची का क्या हुआ, इस सवाल पर उन्होंने बताया कि नगर निगम कर्मी ही इन शवों को डिस्पोज़ ऑफ़ कर देते हैं. पर कैसे, कहाँ, इसका जवाब थाना प्रभारी के पास नहीं था. टीम पा-लो ना
राज्य सरकार से इस घटना की सघन जांच की मांग करती है, क्योंकि बिना जाँच किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना मुमकिन नही.
09 सितम्बर 2017 हीरापुर (धनबाद), झारखण्ड (F)