उस समाज को आप क्या कहेंगे, जहाँ नवजात शिशुओं को कुत्तों के खाने के लिए फेंक दिया जाता हो। दिल को कंपा देने वाली इस घटना का गवाह इस बार झारखण्ड नहीं, बल्कि झारखण्ड से सटा उड़ीसा बना।
शहर मुख्यालय में एक कुत्ते ने नवजात बच्ची को खाकर भूख मिटाई। घटना शनिवार की है।
जिला मुख्यालय तारिणी नगर के ढेंकानाल पुलिस क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक नवजात शिशु को कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे। जब तक गांव वालों की नजर उस पर पड़ी, काफी देर हो चुकी थी।
हमेशा की तरह इस घटना में भी स्थानीय लोग प्राइवेट अस्पतालों पर गुस्सा निकालने लगे। स्थानीय मीडिया का भी यही रुख है, जबकि नवजात शिशुओं की हत्या के मामले में अस्पतालों की भूमिका बहुत कम होती है। परित्यक्त शिशुओं के ऐसे ज्यादातर मामलों में दोषी परिवार के ही लोग होते हैं।
स्थानीय पत्रकार रवि रनवीरा के मुताबिक सीडीएमओ डॉ बासुदेव बेहरा ने इस में जांच और फिर एक्शन का भरोसा दिलाया है।
टीम पा-लो ना ने ढेंकानाल एसपी से खबर के संदर्भ में बात की तो उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। पा-लो ना के पास घटना का पूरा वीडियो है, इसलिए इसे झुठलाया नहीं जा सकता। घटना के 24 घण्टे बाद तक भी पुलिस का इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं करना इसी आशंका को जन्म देता है कि अन्य मामलों की तरह ये बच्ची भी कहीं दर्ज नहीं होगी।
20 जनवरी 2018 ढेंकानाल, उड़ीसा (F)