क्या हुआ –
रांची के नगड़ी में नया तालाब के पास मंगलवाद देर शाम एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी
फैल गई। यह शिशु लड़का था और प्री-मेच्योर नजर आ रहा था। बच्चे की फोटो और घटना की
जानकारी आस-पास के इलाकों में देने के बावजूद शिशु के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल
सकी। नगड़ी थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को ही रिम्स भेज
दिया है।
पालोना को घटना की जानकारी एक पत्रकार के अलावा चाईल्ड एक्टिविस्ट श्री बैजनाथ से भी
मिली।
सरकारी पक्ष –
नगड़ी थाना प्रभारी डॉ. संतोष पांडेय ने पालोना को बताया कि इस मामले में आईपीसी 315 के
तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उनके मुताबिक, घटना के बारे में आसपास काफी पता किया गया,
सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया, लेकिन किसी ने भी बच्चे की जिम्मेदारी नहीं ली, न ही
किसी तरह की कोई जानकारी मिली। इससे लगता है कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं है। प्राकृतिक
मौत होने पर आस-पड़ोस, परिजनों को घटना की जानकारी अवश्य होती। इसीलिए धारा 315 लगाई गई
है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना थाना प्रभारी डॉ. पांडेय के प्रति शुक्रगुजार है कि उन्होंने इस जघन्य अपराध को
नजरंदाज नहीं किया, बल्कि तत्परता से इसमें केस दर्ज किया। हमारी राय यही है कि यह
मामला मिस-कैरिएज या प्रि-मेच्योर बेबी के स्टिलबर्थ से तो जुड़ा हो ही सकता है, साथ ही
एबॉर्शन की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन किसी भी वजह से मृत्यु की दशा
में बच्चे को सार्वजनिक स्थान पर त्यागना भी कानूनी अपराध है। इसलिए शिशु को नया तालाब
के पास छोड़ने वाले कानून की नजर में अवश्य दोषी हैं।
इस केस में प्रथम दृष्ट्या आईपीसी 318 (कंसीलमेंट ऑफ बर्थ) लगनी चाहिए थी। लेकिन हो
सकता है कि धाना प्रभारी को मौका स्थल पर ऐसे कुछ सबूत मिले हों, जो हत्या की तरफ इशारा
करते हों। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
28 May 2019 Ranchi, Jharkhand (M, D)