पॉलीथिन में लिपटा हुआ करीब 8 माह का एक नवजात बच्चा मृतावस्था में मंगलवार को कूड़े के ढेर पर मिला। घटना बावल-रेवाड़ी रोड की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पत्रकार विनीत राज से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नगर पालिका के कर्मचारी रेवाड़ी रोड पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी को कूड़े के अंदर पॉलीथिन में लिपटा हुआ ये बच्चा दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत बावल थाना पुलिस को दी गई।
बच्चे को इस तरह डिस्पॉज़ ऑफ करना अपराध है। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और आईपीसी की धारा 318 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया इस मामले को भ्रूण से जोड़कर देख रहा है, जबकि बच्चे की फोटो देखने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि यह भ्रूण नहीं, बल्कि शिशु है। दरअसल पा-लो ना इसी विषय में सबको जागरुक कर रहा है कि बच्चे को भ्रूण नहीं, बच्चा ही समझा व लिखा जाए। मीडिया का भी ये जानना ज़रूरी है, क्योंकि समाज उन्ही के जरिये सत्य से परिचित होता है।
बावल थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अगले हफ्ते तक मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि ये शायद स्टिलबर्थ का केस होगा, यानी डिलीवरी के दौरान मौत का। मृत नवजात को घर ले जाकर विधिवत क्रियाकर्म करने की बजाय परिजन उसे वहीं कूड़े के ढेर में फेंक कर चले गए।
13 फरवरी 2018 रेवाड़ी, हरियाणा (M)