झारखण्ड के इंडस्ट्रियल हब से शिशु हत्या की खबरें आए दिन हम सुनते ही रहते हैं. एक बार फिर बोकारो शिशु हत्या की खबर के कारण सुर्ख़ियों में हैं. गुरुवार सुबह बोकारो के सेक्टर – 6 में गर्ग नदी पर बने पुल के
नीचे एक नवजात का शव बरामद किया गया. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी नर्सिंग होम के कर्मचारी ने उसे यहाँ फेंक दिया होगा. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी बोकारो सेक्टर – 6 के थाने को दी. शिशु हत्या
की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आगे की कानूनी करवाई शुरू कर दी है. पूरे मामले में यह जांच का विषय होगा कि शिशु को अकस्मात मृत्यु के बाद यहाँ फेंक दिया गया था या उसे जीवित ही मरने के लिए यहाँ अकेला
छोड़ दिया गया था. फिलहाल जांच कब तक और कितनी तत्परता से होती है यह तो देखने वाली बात होगी.
12 अक्टूबर 2017 बोकारो, झारखण्ड (U)