पालोना आभार व्यक्त करता है #देवघर की संस्था रिक्रिएशन का, जिन्होंने देवघर जिले में शिशु परित्याग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रविवार को #पालोना_पोस्टर_कैंपेन चलाया। इसके तहत सार्जेंट मेयर सी.सी.आर डॉक्टर एस.के. रंजन के नेतृत्व में देवघर सदर अस्पताल, सुधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, मेधा सेवा सदन में पालोना के पोस्टर चिपका कर लोगों के बीच जागरूकता लाने की शुरुआत की गई। मेजर डॉ रंजन ने सभी अस्पताल संचालक को बताया कि अगर अस्पतालों में बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार के केस आये या ऐसा प्रतीत हो कि वह बच्चा परित्याग की स्थिति में जा सकता हैं तो पोस्टर में दिए गए पालोना एवं चाइल्डलाइन के नंबर पर अविलंब इसकी सूचना दे। रि-क्रिऐशन संस्था के श्री अजय पाठक ने बताया की पालोना बिहार, झारखंड और उड़ीसा में कैंपेन चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है। #देवघर में अप्रैल 2018 से जनवरी 2020 तक शिशु परित्याग से संबंधित कुल 12 घटनाएं प्रकाश में आयी हैं, जिसके चलते समाज का स्तर नीचे जा रहा है। साथ ही इससे देवघर जैसे तीर्थ स्थल की गरिमा भी धूमिल हो रही है।अतः इसके प्रति समाज को जागरूक होना साथ ही सभी अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में संवेदनशील होना अति आवश्यक है। इस अभियान में बाल कल्याण समिति की अर्पणा मिश्रा, ज़िला बाल संरक्षण इकाई से मंजू कुमारी, रि-क्रिऐशन संस्था से ब्रज किशोर मिश्रा, गणेश ठाकुर, एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम भी शामिल थे
विशेष आभार:
अर्पणा मिश्रा – सदस्या CWC, मंजू कुमारी – पूर्व सदस्या DCPU, मधु कच्छप – SJPO, डॉ एस. के.रंजन – सार्जेंट मेजर – CCR, ब्रज किशोर मिश्रा – कार्यकर्ता (रि-क्रिऐशन), गणेश ठाकुर – कार्यकर्ता (रि क्रिऐशन)