वह एक प्यारी बच्ची है, लेकिन उसकी मोहनी सूरत उसकी जन्मदात्री मां को नहीं मोह सकी। इसलिए उसकी मां उसे जन्म देने के बाद अस्पताल में ही छोड़कर चली गई। घटना मधुबनी के मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में शनिवार को घटी।
पत्रकार श्री धर्मेंद्र रस्तोगी द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद टीम पा-लो ना ने मधुबनी के पत्रकार श्री गौरव से संपर्क किया और घटना की डिटेल्स लीं। उनके मुताबिक, 22 वर्षीय एक युवती ने 09 जून को मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और फिर वहां से गायब हो गई। बच्ची दो-तीन दिन अस्पताल के एनबीसीसी रूम में चिकित्सकों की देखरेख में रही। वह पूरी तरह स्वस्थ है। बाद में पीएचसी प्रभारी डॉ. डी. चौधरी ने मधुबनी चाइल्ड लाइन और पुलिस को इसकी सूचना दे दी और बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। बच्ची को 11 जून को स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी भेज दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का माहौल गरम है। आमतौर पर इन मामलों में जिस तरह के आरोप और अफवाहें फैलती हैं, वही बातें अब भी की जा रही हैं।
लेकिन टीम पा-लो ना को इस बात की खुशी है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित है। हम बार-बार यही अपील करते हैं कि यदि किसी भी वजह से आप अपने बच्चे को पाल नहीं पा रहे हैं तो उसे किसी सक्षम अधिकारी को सौंप दीजिए। उक्त युवती ने भी ऐसा ही किया। इसलिए हम उस युवती के इस निर्णय का सम्मान करते हैं।
09 जून 2018 मधुबनी, बिहार (F)