शिशु परित्याग का शिकार न केवल बच्चियाँ हो रही हैं, बल्कि नवजात बच्चे भी इसका दंश झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई इस ख़बर ने हम सब को सामाजिक संरचना और उसके विकास पर सोचने के लिए
मजबूर कर दिया है. चाइल्ड लाइन, कानपुर के श्री कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक नवजात शिशु के कैंट क्षेत्र के जयपुरिया क्रासिंग में लारमन बाग़ की झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली। यह सूचना
उन्हें स्वयंसेवक श्री विक्की सक्सेना ने दी थी. शिशु को वहां से उठाकर प्राथमिक जांच के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है और हर प्रकार के ख़तरे से बाहर है.
13 सितम्बर 2017 कानपुर, उत्तर प्रदेश (M)