नार्थ दिल्ली स्थित इंदरलोक कैनाल में एक नवजात शिशु का शव मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो दिन का यह शिशु एक लड़का था और घटना शनिवार की है।
दिल्ली के पत्रकार श्री राजन शर्मा ने घटना की सूचना पा-लो ना को दी। इसके मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार सुबह पौने दस बजे इंदरलोक कैनाल में एक छोटे बच्चे के पड़े होने की सूचना फोन से मिली। पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्चे के शव को वहां से निकलवाकर सब्जी मंडी मोर्चरी में रखवा दिया। प्राथमिक जांच-पड़ताल में पता चला कि यह एक लड़का था और इसकी उम्र करीब दो दिन थी। सराय रोहिला थाना पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 315 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उस ऐरिया के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।
पा-लो ना को लगता है कि यह केस बीमारी से मौत का भी हो सकता है। हालांकि पुलिस ने जो धारा लगाई है, वह उन मामलों में लगाई जाती है, जब बच्चे को पैदा होने से रोक दिया जाए (भ्रूण हत्या), या जन्म के बाद उसकी हत्या की गई हो (शिशु हत्या)।
01 दिसंबर 2018 दिल्ली (M)