शनिवार को बिदाणासी पुलिस सीमा के पास नूआसारी में कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पत्रकार रवि रणवीरा के मुताबिक, गोबिंद बेहरा की पत्नी ने शनिवार को कूड़ेदान में एक बच्ची को देखा और
आस-पास के लोगों को बुलाया। जल्द ही ये सूचना चाइल्ड लाइन तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस और चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने बच्ची
को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बच्ची सकुशल है। बच्ची को बचाने वाली गोबिंद बेहरा की पत्नी ने बच्ची को पालने की इच्छा
जताई, लेकिन अधिकारियों ने कानून का हवाला देकर उन्हें बच्ची को देने से इंकार कर दिया। चाइल्डलाइन की सदस्य निरंजलि दास के मुताबिक,
कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्ची को उन्हें सौंपा जा सकता है। फिलहाल वसुंधरा नामक एडॉप्शन सेंटर को बच्ची की जिम्मेदारी दी गई है।
30 दिसंबर 2017 कटक, उड़ीसा (F)