कभी कुत्ते उसमें अपने दांत गड़ा देते, कभी उसके साथ रस्साकशीं जैसा खेल खेलते, कभी उसे लेकर भागने लगते। राहगीर ये नजारा देख हैरान-परेशान जरूर थे, लेकिन सिवाय इस घटना का वीडियो बनाने या फोटो लेने के उन्होंने और कुछ नहीं किया। घटना समस्तीपुर के बीचोंबीच मोहनपुर रोड पर आदर्श नगर मोहल्ले और सदर अस्पताल के बीच सोमवार को घटी।
चाईल्ड एक्टिविस्ट डॉ. प्रभाकर ने पा-लो ना को घटना की जानकारी दी, जिसकी पुष्टि पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद ने की। श्री प्रसाद ने बताया कि मोहनपुर रोड पर आदर्श नगर मुहल्ले और सदर अस्पताल के बीच एक निजी अस्पताल है, जिसके ठीक सामने वाले डिवाईडर पर कुत्ता एक बच्चे के शव को नौंच रहा था। लोगों ने इसे देखा तो वे उसकी फोटो बनाने लगे, लेकिन किसी ने भी उस कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाने का प्रयास नहीं किया। शिशु को लेकर उस कुत्ते का अन्य कुत्तों से झगड़ा भी हुआ। जब वह उसको खा चुका तो उसका सिर लेकर गायब हो गया।
बच्चे को उसने कहां से उठाया था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। रिपोर्टर के मुताबिक, आशंका है कि कुत्ते द्वारा उठाए जाते वक्त बच्ची जिंदा रही होगी, क्योंकि जब वह बच्ची को खा रहा था तो काफी खून बह रहा था। उन्होंने कहा कि उस मंजर को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि वह कुत्ता पागल प्रतीत हो रहा था। उनके शब्दों में, बच्चा लावारिस था और कुत्ता भी लावारिस था। इसलिए डर की वजह से किसी ने भी आगे बढ़कर उस कुत्ते से बच्चे को नहीं छुड़वाया। उन्होंने पुष्टि की कि यह शिशु एक लड़की थी और शायद इसी वजह से उसके घरवालों ने उसे छोड़ दिया होगा।
पा-लो ना के लिए ये कहना मुश्किल है कि बच्ची जिंदा थी या मृत, लेकिन ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है और न ही आखिरी। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह बच्ची अपने परिवार द्वारा त्याग दी गई थी, वरना अब तक कोई परिवार तो पुलिस तक जरूर पहुंचता बच्ची को ढूंढने की गुहार लेकर। अकसर इन घटनाओं में ये पता ही नहीं चल पाता कि जानवर के मुंह में मौजूद शिशु उसे जिंदा मिला था या मृत। इसलिए पा-लो ना बार-बार ये गुहार लगाती है कि स्टिलबर्थ के मामलों में नवजात शवों को कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर बहाना छोड़ देना तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। साथ ही इन घटनाओं का पुलिस रजिस्टर में दर्ज होना भी बहुत जरूरी है।
19 नवंबर 2018 समस्तीपुर, बिहार (F)