क्या हुआ – 05 अप्रैल, शुक्रवार की सुबह कर्रा थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रोलागुटू गांव के समीप स्थित जंगल के बराबर में एक खेत में मौजूद कुएं में एक नवजात शिशु का शव तैर रहा है। ऊपर से देखने से शव के साथ आटा रखने वाला एक पॉलीथिन भी पानी
में तैर रहा था। यह शव एक बच्ची का था। कुएं के अंदर और बाहर काफी झाड़ियां और कांटे वाली टहनियां थीं।
सरकारी पक्ष – कर्रा थाना इंचार्ज श्री पप्पू शर्मा ने पा-लो ना को बताया कि कुएं में मिला शिशु बच्ची का था। उसकी गर्भनाल तक नहीं काटी गई थी। इससे ऐसा लगता है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे प्लास्टिक के बोरे में डालकर
कुएं में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 315 के तहत केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी अस्पताल ही भेजा गया था। लेकिन अस्पताल ने ये कहते हुए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया
कि इतने छोटे बच्चे का पोस्टमार्टम करने की सुविधा वहां नहीं है।
पा-लो ना का पक्ष – पा-लो ना को अंदेशा है कि इस बच्ची की हत्या की गई होगी और हत्या के बाद या हत्या की मंशा से ही उसे कुएं में फेंका गया होगा। इसीलिए ऐसे कुएं का चयन किया गया, जिसका इस्तेमाल नहीं होता था और जो निर्जन
था। इसीलिए पुलिस ने भी इसमें प्रथम दृष्ट्या ही आईपीसी के सेक्शन 315 के तहत मामला दर्ज किया है। बाकी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned #Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
05 April 2019 Khunti, Jharkhand (F)