04 नवंबर 2017 कोडरमा, झारखण्ड (F)
हिंदुस्तान के किसी-ना-किसी कोने से प्रतिदिन ही मानवता को कलंकित करने वाली शिशु हत्या या परित्याग की खबर आ रही हैं. शनिवार को भी झारखण्ड के कोडरमा में एक अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को झाड़ियों
में छोड़कर फरार हो गई. स्थानीय पत्रकार से प्राप्त सूचना अनुसार, शनिवार सुबह 6-7 बजे कोडरमा के सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र के पास एक अज्ञात महिला दो-तीन दिन पूर्व जन्मी मासूम को झाड़ी में छोड़ भाग खड़ी हुई.
उसे विश्वास रहा होगा कि कोई न कोई उसे बचा ही लेगा. घटना के 3-4 घंटे बीत जाने के बाद आसपास के लोगों की नज़र उस मासूम बच्ची पर पड़ी. पहले तो लोगों को लगा कि नवजात के परिजन शायद आसपास ही हैं
और वह उसे लेने आते ही होंगे. मगर जब 4-5 घंटे बाद भी उसे लेने कोई नहीं आया, तब उन्हें लगा कि उसे जानबूझकर वहां छोड़ा गया है. इस दौरान लोग बच्ची पर निगाह रखे हुए थे, ताकि कोई आवारा पशु उसे नुकसान
ना पहुंचा दे. इसी दौरान सदर अस्पताल के रसोईया ने नवजात को उठा कर अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के हवाले कर दिया. परन्तु जैसे ही इस प्रकरण का पता डॉक्टर भारती को चला, उन्होंने फ़ौरन जिला बाल
मनोज कुमार, कोडरमा कल्याण समिति के अध्यक्ष को इस घटना की जानकारी दी गई है। वर्तमान में, बच्ची जिला बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन की मदद से, डॉक्टर भारती की निगरानी में सदर अस्पताल में उपचाराधीन है।