उसने ये फैसला अनजाने में किया था या जानबूझकर, कहना मुश्किल है, लेकिन अपने 14 दिन के नवजात शिशु को छोड़कर वह कब अस्पताल से निकल गई, किसी को पता भी नहीं चला। कौन थी, कहां की रहने वाली थी, परिवार कहां है, किसी को कुछ नहीं मालूम। घटना मुरादाबाद के महिला अस्पताल में बुधवार को घटी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गुलजार ने पा-लो ना को बताया कि बुधवार सुबह मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज अपने 14 दिन के शिशु को छोड़कर कहीं चली गई है। इस सूचना की पुष्टि मुरादाबाद के सीनियर जर्नलिस्ट कुमार अतुल ने की।
श्री अतुल ने टीम पा-लो ना को बताया कि 30 मई को रेलवे फाटक पर एक महिला प्रसव वेदना से कराह रही थी। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां उसने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी नॉर्मल ही हुई थी। तब से बुधवार तक वह महिला अपने बच्चे के साथ ही थी। उसे फीड भी करती थी। लोगों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन अस्पताल स्टाफ का कहना कुछ और ही है। उनके मुताबिक, महिला गुमसुम तो जरूर रहती थी, लेकिन मानसिक स्थिति खराब होने जैसा कुछ नहीं लगता था। ऐसा होता तो वह अपने बच्चे के साथ क्यों रहती। आशंका ये भी है कि उसके पति ने शायद उसे घर से किसी बात पर नाराज होकर निकाल दिया हो।
टीम पा-लो ना का मानना है कि बच्चे को साथ ले जाने के लिए महिला के पास शायद कोई सुरक्षित स्थान नहीं था, इसलिए वह उसे अस्पताल में ही छोड़कर चली गई। ये बच्चे के हित में ही है। वह एक छोटे से बच्चे को लेकर सड़क पर घूमती या उसे कहीं और भूल जाती या कहीं छोड़ ही देती तो इससे बच्चे को नुकसान हो सकता था। लेकिन साथ ही टीम इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी महसूस करती है। यदि वे सतर्क होते और थोड़े गंभीर प्रयास किए जाते तो महिला के परिवार का पता लगाया जा सकता था। पुलिस ने इतने दिनों तक महिला के संबंध में जानकारी क्यों नहीं जुटाई, ये एक महत्वपूर्ण सवाल है।। अगर उसे मानसिक समस्या थी तो उसे किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाया जा सकता था। पुलिस ने महिला के घर का पता मालूम किया होता तो आज एक मासूम अपने परिवार से महरूम नहीं होता। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और बेहतर देखभाल के मद्देनजर आईसीयू में एडमिट है। थोड़ा संभलने पर उसे रामपुर स्थित शिशु गृह भेजा जाएगा।
13 जून 2018 मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश (M)