रामगढ़ के गोला प्रखंड में एक नवजात लड़के का शव मिला है। नवजात शिशु जंगल के किनारे फेंका हुआ था, जब कुछ ग्रामीणों की नजर
उस पर पड़ी। पत्रकार अनुज कुमार एवं इमरान के मुताबिक सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे गोला स्थित हुप्पू पंचायत के खोखा बेयांग गांव में
एक चरवाहे की नजर जंगल में मृत इस शिशु पर पड़ी। उसकी पुकार पर कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ऐसा माना जा रहा है
कि जन्म के दौरान या तुरंत बाद में शिशु की मौत हो गई होगी, जिसे परिजनों ने अंतिम क्रिया की प्रक्रिया से बचने के लिए ऐसे ही वहां लाकर
फेंक दिया। ग्रामीणों ने शिशु के शव को वहीं पास में दफना दिया। इस मामले में आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए,
लेकिन ये विडंबना है कि परिवार की तरह इन बच्चों को पुलिस प्रशासन भी नजरंदाज कर देता है। राहत दायी बात ये है कि अब मीडिया इस
मुद्दे पर सक्रिय और संवेदनशील रवैया अख्तियार कर रहा है। यही वजह है कि मीडिया के दखल के बाद स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव
को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय पत्रकार मामले पर कड़ी निगाह बनाए हुए हैं।
01 जनवरी 2018 रामगढ़, झारखंड (M)