क्या हुआ –
दुमका में एक बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद अस्पताल में ही छोड़ दिया गया। रविवार
रात को दुमका के सदर अस्पताल में एक लड़की अपने परिजनों के साथ आई, बच्ची को जन्म दिया
और सुबह होने से पहले ही सभी वहां से गायब हो गए। बच्ची को करीब दो महीने तक अस्पताल
में ही रखा गया। बच्ची बहुत छोटी थी और उसकी बेहतर केयर मां की अनुपस्थिति में अस्पताल
में ही हो सकती थी। फरवरी माह में उसे शिशु गृह भेज दिया गया।
सरकारी पक्ष –
डीसीपीओ श्री प्रकाश चंद्र ने पालोना को बताया कि बच्ची एकदम स्वस्थ है औऱ जल्दी ही उसे
एडॉप्शन के लिए लीगली फ्री कर दिया जाएगा। इसके लिए अखबारों में विज्ञापन दिया जा चुका
है। अगर उसके जैविक माता-पिता या परिजन उसे वापिस अपनाना चाहें तो दो माह के अंदर वे
उसे अपना सकते हैं। यह विज्ञापन मार्च माह में दिया गया है। फिलहाल बच्ची स्पेशल
एडॉप्शन एजेंसी (सा) में है।
वहीं सा के संचालक श्री तारिक अनवर ने बताया कि बच्ची को एक अविवाहित मां ने जन्म दिया
था। इस बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी लेने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कुछ
पता नहीं चल सका। वह रात को अस्पताल में एडमिट हुई थी और सुबह से पहले ही परिजनों के
साथ गायब भी हो गई। बच्ची को करीब दो माह तक अस्पताल में रखने के बाद 15 फरवरी को सा
में लाया गया था।
पा-लो ना का पक्ष –
पा-लो ना बच्ची के परिजनों, विशेषकर उसे जन्म देने वाली उसकी मां के प्रति शुक्रगुजार
है कि उन्होंने उसे असुरक्षित स्थान पर नहीं छोड़कर अस्पताल जैसी बेहतर जगह पर त्यागा,
जहां उसकी अच्छी केयर संभव हो सकी। उनकी सूझ-बूझ का ही परिणाम है कि बच्ची जीवित है,
सकुशल है और जल्द ही उसे एक अच्छा परिवार भी मिल जाएगा।
पा-लो ना यही अपील करती है कि यदि किसी भी वजह से कोई व्यक्ति अपने बच्चे का पालन-पोषण
करने में असमर्थ है तो वह अपने जिले की बाल कल्याण समिति को बच्चे को सौंप दे या अपने
जिले में लगे क्रेडल में उसे छोड़ दें। सेफ सरेंडर करने के मामलों में बच्चों के
परिजनों, उनके माता-पिता की पहचान गुप्त रखी जाती है, ताकि उन्हें अपने इस कदम के लिए
समाज में शर्मिंदा न होना पड़े। सरकार समझती है कि कई बार हालात इतने विकट हो जाते हैं
कि बच्चों का लालन-पालन बहुत मुश्किल हो जाता है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
23 December 2019 Dumka, Jharkhand (F)