वह प्लंबर वहां जाम हो चुके कमोड को खोलने आया था। सबने यही सोचा था कि उसमें कुछ कूड़ा आदि फंस गया होगा। लेकिन सफाई के दौरान वहां से जो निकला, उसने सबके होश उड़ा दिए। यह एक नवजात बच्ची थी, जो कमोड के डक में फंसी हुई मिली। घटना केरल के पलक्कड में शुक्रवार को घटी।
स्थानीय पत्रकार ने बताया कि पलक्कड़ जिले में डॉ. अब्दुल रहमान का एक क्लीनिक है जो उनके घर के नजदीक है। शुक्रवार को उन्हें कमोड के जाम होने की सूचना मिली तो उन्होंने प्लंबर को बुलवाया। प्लंबर ने उसे खोलने के प्रयास में पाया कि वहां बॉल जैसा कुछ फंसा हुआ है। उसने जैसे ही इसे बाहर की तरफ खींचा, सब ये देख कर हतप्रभ रह गए कि यह एक नवजात बच्ची का शव था. उसके साथ गर्भनाल जुड़ी हुई थी। इसी बच्ची की वजह से कमोड जाम हो गया था।
पुलिस के हवाले से पत्रकार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता डॉक्टर को दिखाने के बहाने से वहां आए होंगे, और फिर बच्ची को वहीं फ्लश में बहा कर चले गए। वैसे गर्भनाल जुड़ी होने की वजह से एक आशंका ये भी है कि बच्ची की मां वॉशरूम गई होगी और वहीं बच्ची का जन्म हुआ होगा और लड़की होने की वजह से मां किसी को बताए बिना वहां से चली गई।
हालांकि डॉक्टर की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए त्रिशूर भेजा गया है।
बच्चों के इन हालात में मिलने से टीम पा-लो ना काफी आहत है। लोगों को ये समझाने की बहुत जरूरत है कि बच्चों को इधर-उधर फेंकने की बजाय सुरक्षित हाथों में सौंप दें, जो कि कानूनी रूप से सही है।
13 अप्रैल 2018 पलक्कड़, केरल (F)