वो नाले में पड़ा था, निस्तेज. लगा कि कोई खिलौना है, मगर नही, ये एक बच्चा था, हम इंसानों का बच्चा. सोमवार सुबह वाराणसी के जैतपुरा थाना इलाके के सिटी स्टेशन रोड पर नाले में एक नवजात मृत अवस्था में
मिला. स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चाय की दुकान पर मौजूद एक ग्राहक ने उस मासूम के शव सबसे पहले नाले में देखा. शुरुआत में उसे बच्चे को देखकर ऐसा लगा कि किसी ने खिलौना फेंका है. परन्तु
जब नज़दीक जाकर उन्होंने देखा तो एक नवजात नाले में फेंका हुआ था. इसके बाद लोगों ने नवजात को बाहर निकाला और पानी से नहलाया, परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने नवजात के अंतिम
संस्कार के लिए चंदा भी इकठ्ठा कर लिया था परन्तु जैसे ही इस घटना की ख़बर जैतपुरा थाना की पुलिस को मिली. उन्होंने नवजात के शव को कब्ज़े में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज
कर सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
16 अक्टूबर 2017 वाराणसी, उत्तर प्रदेश (M)