चंडीगढ़ स्थित सारंगपुर में कम्युनिटी सेंटर के पास एक नवजात बच्ची का शव मिला है। घटना रविवार को ईडब्लूएस कॉलोनी के पास घटी। सारंगपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना की सूचना जेजेबी मेंबर श्री वाईएस राणा ने पा-लो ना को दी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स की वह रिपोर्ट भी शेयर की, जिसमें बच्ची का शव मिलने की खबर छपी है। इस खबर के मुताबिक एक नवजात बच्ची का शव रविवार को सारंगपुर में कम्युनिटी सेंटर के पास मिला। ईडब्लूएस (इकॉऩॉमिकली वीकर सेक्शन) कॉलोनी के एक निवासी ने पहलेपहल बच्ची के शव को देखा और इसके बारे में सबको सूचित किया।
कुछ ही देर बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बच्ची के शव को सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रख कर उसके परिजनों की खोज की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 318 के तहत अज्ञात के खिलाफ एक केस भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में गुपचुप तरीके से शव को ठिकाने लगाकर जन्म को छुपाने का अपराध बनता है।
पा-लो ना इस तरह की तत्परता झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी चाहती है, जहां इन बच्चों के मिलने पर कोई केस दर्ज नहीं किया जाता। अब पा-लो ना की पहल के बाद झारखंड में कहीं-कहीं केस दर्ज होने लगे हैं, लेकिन अभी भी सभी मामलों में केस रजिस्टर नहीं किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से एनसीआरबी में भी फेक डेटा क्रिएट हो रहा है।
23 दिसंबर 2018 चंडीगढ़, हरियाणा (F)