वह भी गड्ढे में दबा हुआ था, हर बार की तरह ये मालूम करना कठिन था कि उसे मौत के बाद वहां दफनाया गया था या फिर वहां दबाने की वजह से उसकी मौत हुई थी। घटना रांची में खेलगांव, बूटी मोड़ के नजदीक सैनिक कॉलोनी की है, जहां सोमवार की सुबह उसके वहां उपस्थिति ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया।
स्थानीय पत्रकार इमरान और प्रशांत के मुताबिक, 26 फरवरी की सुबह एक नवजात लड़के के गड्ढे में दबे मिलने की घटना ने आस-पास के इलाके में सनसनी फैला दी। जिसने सुना, वही कौतुहलवश वहां पहुंच गया। सब सच जानने को बेकरार थे। इसी बीच, किसी ने पुलिस को भी सूचना भेज दी। कुछ ही देर में खेलगांव ओपी क्षेत्र की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस को अंदेशा है कि ये गर्भपात का केस है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 315/201 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
26 फरवरी 2018 रांची, झारखंड (M)