सोमवार को डालटनगंज के मेदिनीनगर के रेड़मा पांकी रोड स्थित कचरवा डैम में एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में पाया गया. स्थानीय पत्रकार नीरज कुमार से प्राप्त सूचना के अनुसार नवजात के शव को मॉर्निंग वॉक
पर निकले कुछ लोगों ने देखा. बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना सदर थाना क्षेत्र के पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम ने शव को कब्ज़े में ले लिया. बाद में पुलिस अधिकारी और जवानों ने
मिल कर शव का अंतिम संस्कार डैम से कुछ दूरी पर कर दिया. बतातें चलें कि सदर थाना क्षेत्र पुलिस टीम ने पुलिस मैनुअल्स की धज्जियां उड़ाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा। अलबत्ता स्थानीय लोगों की
मदद से पास में ही बच्चे को दफना दिया गया। हालाँकि इन मामलों में सही तरीके से केस का दर्ज होना और फिर उसका इन्वेस्टिगेशन होना बहुत ज़रूरी है।
30 अक्टूबर 2017 मेदिनीनगर (डालटनगंज), झारखण्ड (M)