उत्तर प्रदेश के हरदोई से आई शिशु परित्याग की इस ख़बर ने मानवता को एक बार फिर छिन्न-भिन्न कर दिया है. घटना शनिवार सुबह की है, जहाँ एक नवजात बच्चा तालाब के किनारे मिला. देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा
था कि नवजात को जन्म के तुरन्त बाद वहां छोड़ दिया गया था. ना तो उसे क्लीन किया गया था, ना ही उसके शरीर पर कपड़े का एक टुकड़ा भी था. जिस ग्रामीण को वह मिला, उसने 108 नम्बर एम्बुलेंस सेवा का लाभ
उठाते हुए उसे स्थानीय अस्पताल में अपनी संतान के तौर पर भर्ती करवाया. मगर जब डॉक्टरों को शक़ हुआ और उन्होंने पूछताछ की तो उसने सारा सच सामने आ गया. डॉक्टरों ने तुरंत चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) को
इस घटना की सूचना दी. डॉक्टरों के अनुसार बच्चा अंडरवेट है, परन्तु उसकी स्थिति स्थिर है.
06 अक्टूबर 2017 हरदोई, उत्तर प्रदेश (M)