शिशु परित्याग का दिल दहला देने वाला मामला गुजरात के राजकोट से आया है. हैरान करने वाली यह खबर राजकोट के अंतर्गत आने वाले इलाके अमरेली के ताजपर गांव की है. जहाँ एक नवजात बच्ची को जन्म के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने ही नदी में फेंक दिया. परन्तु इसके बावजूद नवजात की जान बच गई.
प्राप्त सूचना के अनुसार नवजात के जन्म लेने के तुरंत बाद ही उसके पिता ने उसे लकड़ी के बक्से में बंद कर अमरेली के ताजपर गांव के नदी में फेंक दिया. बक्सा बहते हुए 4 किलोमीटर दूर दमनगर पहुँच गया. जहाँ स्थानीय लोगों ने नवजात के रोने की आवाज़ सुनकर उस बक्से को नदी से बहार निकला. घटना की सूचना फ़ौरन की स्थानीय थाना को दे दी गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने नवजात को इलाज के लिए दामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक नवजात स्वस्थ है और अस्पताल में उसकी पूरी देखभाल की जा रही है.
09 अगस्त 2017 राजकोट, गुजरात (F)