पालोना द्वारा आयोजित आभार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री बलबीर दत्त और डीजीपी अनिल पालटा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में शिशु संरक्षण और असुरक्षित परित्याग पर चर्चा की गई।
माननीय राज्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस आयोजन में सम्मिलित हो कर इस मुहीम को आगे बढ़ने का वादा किया। इस मौके पर संवेदना आभार समारोह में दिए जाने वाले अवार्ड्स की विभिन्न श्रेणियों के बारे में भी बताया गया. इनमें ज्योतिबा अवार्ड, समर्पण अवार्ड, नौशीन अवार्ड, व्हिस्ल ब्लोअर अवार्ड, स्पंदन अवार्ड, सम्बल और साथी अवार्ड शामिल हैं। ये सभी अवार्ड उन सभी व्यक्तित्वों को दिया गया, जिन्होंने शिशु हत्या और असुरक्षित परित्याग को रोकने या बच्चों को बचाने में किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया।