सिटीज़न्स फाउंडेशन में 22-23 जनवरी 2025 के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तय

Spread the news

शनिवार को सिटीज़न्स फाउंडेशन के मंथन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य पालोना द्वारा आयोजित 22 और 23 जनवरी 2025 के दो दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाना था।

कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा:

22 जनवरी: आईपीए एक्ट पर नेशनल कंसल्टेशन

23 जनवरी: संवेदना आभार समारोह

इस बैठक ने विभिन्न संगठनों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रभावी कार्यक्रम तैयार करने का अवसर दिया। इसमें परित्यक्त बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

पालोना ने शिशु संरक्षण अधिनियम (आईपीए एक्ट) पर जागरूकता फैलाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है।

सिटीज़न्स फाउंडेशन में 22-23 जनवरी 2025 के लिए दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तय

मुख्य उपस्थित लोग:

  • अधिवक्ता आरती वर्मा
  • श्री गणेश रेड्डी (सिटीज़न्स फाउंडेशन)
  • श्रीमती संगीता कुजारा टाक
  • श्री आशीष कुजारा (मेमोरियल ट्रस्ट)
  • श्रीमती श्वेता अग्रवाल
  • श्री अतुल गेरा (लाइफ सेवर्स)
  • श्रीमती संगीता सिन्हा
  • श्रीमती मोनिका आर्य (संस्थापक PaaLoNaa)

यह बैठक उन प्रयासों को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और संवेदनशील मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।