Jharkhand Police Training Session Organized (19th)

ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) के तहत Ranchi में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली ने झारखण्ड पुलिस के प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम रांची में आयोजित कियाI इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य महिलाओं की सुरक्षा हैI

पालोना ने शिशुहत्या पर प्रशिक्षण प्रदान किया

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 13 अक्टूबर 2023 को शिशु हत्या और असुरक्षित परित्याग पर रौशनी डालीI पालोना की संस्थापक श्रीमती मोनिका गुंजन आर्य भी इस कार्यकम में सम्मिलित हुई और पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कीI

श्रीमती आर्य ने भारत में शिशुहत्या और परित्यक्त नवजात शिशुओं के संबंध में अपने केस अध्ययन, सलाह और अनुभवों को पुलिस ऑफिसर्स के साथ साझा किया।

सत्र में झारखंड राज्य के कई जिलों के निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रेनिंग प्रोग्राम के इंचार्ज इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी   ने श्रीमती आर्य को स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत कियाI

प्रक्षिक्षण कार्यकम का नेतृत्व एस पी धनंजय ने किया

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंस्पेक्टर्स ट्रेनिंग स्कूल, होटवार, रांची में एसपी धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआI कार्यक्रम की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से डीएसपी अमिता लकड़ा, इंस्पेक्टर असित कुआं मोदी, इंस्पेक्टर दयानन्द आजाद और सब इंस्पेक्टर पवन को जाता हैI

प्रशिक्षण में साहिबगंज, सिमडेगा, रांची, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, कोडरमा, पलामू, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, गोड्डा, खूंटी, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, रामगढ़, धनबाद, हज़ारीबाग़, लोहरदगा, लातेहार जिलों से पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुएI

 दीपमाला कुमारी, रूपा पॉल, रोज़लिना हंसदा, प्रेमचंद भगत, धनञ्जय कुमार सिंह, विमलेश कुमार, पंचम तिग्गा, सुरेंद्र उरांव, गर्दी बन्ना, जेगो उरांव,  दिलीप पॉल, कपिल राम, विवेक  प्रशांत, कन्हैया कुमार यादव, रुक्मिणी कुमारी, रंजन कुमार सिंह, तरुण कुमार, सुमिता सिंह, सुहागिनी सोरेन, मान बहादुर, नूतन जेसिंता, कुमारी सोलोमीना एक्का, किरण, गरंड मुर्मू, मनीषा कुमारी, शोभा टप्पा इत्यादि इस कार्यकम में शामिल हुएI

प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा

ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली के तत्वावधान में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य हैI इसी को केंद्र में रखते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमित अंतराल पर विशेषज्ञों द्वारा शिशु हत्या, भ्रूण हत्या, फॉरेंसिक कानून, बलात्कार, बाल यौन शोषण, मौजूदा कानून में नवीन बदलाव, बयान कलमबद्ध, सबूत इकट्ठे करना, डीएनए प्रोफाइलिंग, महिलाओं के विरुद्ध साइबर अपराध, पोर्नोग्राफी, अपहरण, दहेज़ आदि के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता हैI