क्या हुआ –
ये बाल दिवस था। बच्चों को समर्पित एक दिन, जब रामगढ़ की झाड़ियों में जूट के बोरे में
बंद एक नवजात बच्ची मिली। खून से लथपथ, गर्भनाल लगी हुई। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के
केदला के बंद पड़े सीएचपी के समीप जिराबाग बस्ती में बोरे में बंद बच्ची रो रही थी कि
किसी को उसकी आवाज सुनाई दे गई। झाड़ियों से जूट के बोरे को निकाल जब उसे खोला गया तो
उसमें तुरंत जन्मी बच्ची को देखकर सब दंग रह गए। उस वक्त सुबह के करीब साढ़े दस बज रहे
थे। घटना बलकू मरांडी के घर के समीप घटी। बच्ची की हालत को देखते हुए स्थानीय महिला
संगीता देवी और आंगनबाड़ी सेविका बिलासो हेम्ब्रम ने उसकी नाल काटी। तब तक पुलिस को
सूचना दी जा चुकी थी। कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उसे तुरंत अस्पताल
ले जाया गया।
पालोना को घटना की जानकारी सीनियर क्राईम रिपोर्टर श्री प्रतीक सिंह से मिली, जिसे
स्थानीय पत्रकार श्री अनुज और श्री विनीत ने कन्फर्म किया।
सरकारी पक्ष –
“बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ही छोड़ दिया गया था। वह
तालाब के किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ मिली। ओपी प्रभारी पशुपतिनाथ राय और एएसआई
गणेश पाठक की निगरानी में उसे टाटा सैंट्रल अस्पताल घाटोटांड में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में उसे साफ किया गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा देने और बच्ची को
स्वस्थ बताए जाने के बाद उसे हजारीबाग वात्सल्य शिशु गृह में भेज दिया गया है, क्योंकि
रामगढ़ में कोई शिशु गृह नहीं है” – श्री आकाश शर्मा, सदस्य, बाल कल्याण समिति,
रामगढ़
पा-लो ना का पक्ष –
बच्ची को जन्म देकर, बिना साफ किए ही बोरे में बंद कर
झाड़ियों में छोड़ दिया गया। ये उसके लिए जानलेवा भी हो सकता था। उसके शरीर पर लगे खून
की गंध कीड़ो-मकोड़ों को आकर्षित कर उसे नुकसान पहुंचा सकती थी। अकसर लोग जाने-अनजाने
ही बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं।
इसे रोकने के लिए जरूरी है कि पुलिस इन मामलों को उपयुक्त
सेक्शंस में दर्ज करे और गहन जांच-पड़ताल करे। रामगढ़ सीडब्लूसी से पालोना ने अपील की
है कि वह पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दे। साथ ही बच्ची के सभी जरूरी मेडिकल
टैस्ट भी सुनिश्चित करवाएं, उसे ऊपर से ही देखकर स्वस्थ न मान लिया जाए। ऐसा न होने पर
बच्ची के अंदर इन्फेक्शन और इन्ज्यूरी उसे निकट भविष्य में भी कोई नुकसान पहुंचा सकते
हैं।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
14 November, 2019 Ramgerh, Jharkhand (F, A)