सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा के निकट से बहने वाली रंगड़ी माइनर की टेल पर एक नवजात बच्चे का शव तैरते हुए देखा तो आस-पास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने उसे
स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और वहां से गुजरने वालों से पूछताछ भी की, मगर कुछ पता नहीं चला। घटना गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास की है। कुछ लोगों ने जब एक बच्चे को पानी में देखा तो तुरंत ही ये बात करीबी
गांव में तेजी से फैल गई और कई लोग वहां इकट्ठा हो गए। स्थानीय पुलिस और रिपोर्टर का कहना है कि बच्ची दो-तीन दिन की लग रही थी। लोगों के हवाले से उन्होंने ये भी बताया कि शायद लड़की होने की वजह से उसे
माइनर में फेंक दिया गया होगा। रात में ही उसमें पानी आया था, जिससे बच्ची का शरीर फूल कर ऊपर आ गया, और लोगों की निगाह उस पर पड़ गई। सदर थाने के मुंशी ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा
318 के तहत केस दर्ज किया गया है। कई बार प्रयास के बाद भी केस आईओ एएसआई सत्यवान जी से बात नहीं हो पाई।
30 नवंबर 2017सिरसा, हरियाणा (F)