क्या हुआ –
खूंटी के रनिया प्रखंड के गांव दिगरी में मंगलवार की सुबह एक नवजात बच्ची झाड़ियों में
मिली। कुछ बच्चों ने उसकी आवाज सुनी और अपने घरवालों को बुलाया। प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए तोरपा के रेफरल अस्पताल में
भेज दिया गया है। ड़ॉ रंजीत के अनुसार, बच्ची का वजन कम है, उसकी एक आंख के आसपास थोड़ी
सूजन है। उन्होंने दो दिन तक बच्ची को अस्पताल में ही रखने की हिदायत दी है। जरूरत
पड़ने पर उसे रांची के रिम्स भी रेफर किया जा सकता है।
सरकारी पक्ष –
बाल कल्याण समिति के श्री बैजनाथ ने पा-लो ना को बताया कि ऐसा लगता है बच्ची का जन्म आज
ही हुआ था। बच्ची को आईसीयू में रखा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्ची
के ब्लड टेस्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने हाल में इन घटनाओं की बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते
हुए कहा कि अक्सर लोग समाज के डर से ऐसा कदम उठाते हैं, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित
होता है। उन्होंने अपील की कि यदि बच्चे को स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी तक पहुंचा दिया जाए,
तो उसका जीवन बचाने में मदद मिल सकती है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल केस दर्ज नहीं हुआ है,
लेकिन वह इसे दर्ज करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए उन्होंने तोरपा थाने में
पत्र भी लिखा है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना भी श्री बैजनाथ की इस बात से इत्तेफाक रखता है कि झाड़ियों जैसे स्थानों पर
छोड़ने की बजाय लोगों को सेफ सरेंडर का विकल्प चुनना चाहिए। इससे जहां बच्चों को
सुरक्षा मिलेगी, वहीं कई सूनी गोद भी भर सकेंगी। पालोना इस बात के लिए खूंटी बाल कल्याण
समिति का शुक्रगुजार है कि वे इन मामलों में एफआईआर दर्ज होने के महत्व को समझते हैं और
इसके लिए तत्पर हैं। एफआईआर दर्ज होना, इस अपराध को रोकने की दिशा में दरअसल पहला कदम
है। सही तरीके से जांच पड़ताल और दोषियों की धर-पकड़ इसके अगले चरण होने चाहिए, जिससे
निरपराध मासूम बच्चों की जान लेने वाले हत्यारों में पकड़े जाने का खौफ पैदा हो।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
21 May 2019 Khunti, Jharkhand (F, A)