हरदोई के शाहाबाद में मिला नवजात बच्चा
01 August 2019, Hardoi, UP
क्या हुआ –
करीब दो दिन का एक नवजात शिशु (baby boy) अल्लापुर तिराहे के पास शाहाबाद पाली रोड पर घास में मिला। बच्चे को एक कपड़े में लपेट कर झाड़ियों में छोड़ दिया गया था। गुरुवार सुबह मोहल्ला नौसारा निवासी सावित्री खेत की तरफ जा रहीं थीं तो उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और उन्होंने झाड़ियों में से बच्चे को उठा लिया। सावित्री के मुताबिक, बच्चे का पूरा शरीर घास में छुपा हुआ था, केवल चेहरा ही नजर आ रहा था।
सावित्री उसे अपने घर ले आईं, उसे साफ करने के बाद उन्होंने उसे फर्स्ट एड दिलवाई और
टिटनेस का इंजेक्शन भी लगवाया। सावित्री की एक ही बेटी है, इसलिए वह उस लड़के को पालने
को लालायित थीं, लेकिन अचानक स्थानीय शाहाबाद थाने की पुलिस उनके पास पहुंच गई और
उऩ्होंने चाईल्डलाईन को भी मौके पर बुला लिया। चाईल्डलाईन ने बच्चे को जिला अस्पताल में
एडमिट करवाया। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और शिशु गृह में है।
सरकारी पक्ष –
बाल कल्याण समिति हरदोई ने पालोना को बताया कि सिविल अस्पताल में शिशु तीन दिन तक
उपचाराधीन रहा। बच्चे को न कोई चोट थी, न इन्फेक्शन। सावधानी के तौर पर उसे अस्पताल में
रखकर फिर लखनऊ के शिशु गृह भेज दिया गया। इस मामले में आईपीसी सेक्शन 317 के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
पा-लो ना का पक्ष –
इस केस में दो दिन तक बच्चे को अपने पास रखकर त्यागा गया है, जिसमें दो-तीन संभावनाए
बनती हैं। हो सकता है कि किसी से बदला लेने की नीयत से बच्चे को कहीं और से लाकर वहां
रखा गया हो। यह भी संभव है कि ह्यूमैन ट्रैफिकर्स ने बच्चे को कहीं से उठा लिया हो,
लेकिन फिर बच्चे के लिए उपयुक्त खरीदार न मिला हो। एक संभावना ये भी है कि बच्चे की मां
के अविवाहित होने या पति के अलावा किसी और से संबंध बन जाने की वजह से उसे अपनाना संभव न हो तो मां या अन्य परिजनों ने उसे रास्ते में ही कहीं छोड़ने का निर्णय कर लिया हो।
जो भी कारण रहा हो, पालोना इस तरह असुरक्षित परित्याग के खिलाफ है और वह अपील करता है
कि बच्चे को त्यागने की सूरत में सेफ सरेंडर का विकल्प अपनाएं।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
01 August, 2019 Hardoi, UP (M, A)