राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामाजिक ताने-बाने के टूटने की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. शिशु हत्या की इस खबर से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. मां-बाप के झगड़े में मासूम ने भूख से तड़प-तड़प कर दम
तोड़ दिया. नवजात की मौत के करीब आठ दिन बाद इस घटना का पता लगा. शिशु हत्या की यह घटना बांसवाड़ा जिले के लालपुरा इलाके की है. लालपूरा निवासी कैलाश की पत्नी विमला ने बीती 29 जुलाई को बेटी को जन्म
दिया था. करीब सप्ताहभर पहले विमला और कैलाश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि कैलाश और विमला दोनों ही उस डेढ़ महीने की बच्ची को घर में अकेला छोड़कर चले गए. वह अकेले भूख
के कारण रोती रही, लेकिन उसकी चीखें सुनने वाला घर में कोई नहीं था. आखिरकार भूख से तड़पकर उस मासूम ने सप्ताहभर बाद दम तोड़ दिया. आशा सहयोगिनी की सूचना पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़ अंदर घुसी तो
बिस्तर पर मासूम नहीं, उसका सड़ा हुआ शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. फ़िलहाल तहकीकात ज़ारी है.
16 सितम्बर 2017 बांसवाड़ा, राजस्थान (F)