साल के पहले दिन छह माह की एक बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्ची के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, और ऐसा लग रहा
था कि जैसे बच्ची को हॉस्पिटल से लाकर वहां फेंक दिया गया हो। बच्ची की मौत होने के बाद वहां फेंका गया था, या वहां फेंकने के बाद
उसकी मौत हुई थी, ये अभी ज्ञात नहीं हो सका है। घटना सालीपुर पुलिस सीमा क्षेत्र के दिंगेस्वर गांव की है। स्थानीय रिपोर्टर रवि रणवीरा के
मुताबिक, बच्ची का शव कटक-चंडबली राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस
ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और बच्ची के शव को बरामद कर एससीबी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
01 जनवरी 2018 कटक, उड़ीसा (F)