पालोना अभियान, जो आश्रयणी फाउंडेशन द्वारा समर्थित है, ने नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Infant Protection Act (IPA) 2024 के मसौदे पर चर्चा के लिए तीसरी वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में देशभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया और अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
शुक्रवार रात 9 बजे आयोजित इस तीसरी बैठक में दिल्ली से एडवोकेट नवीन शेलेर, कर्नाटक, बंगलुरु से श्रीमती ज्योति पांडे. विदिशा मध्य प्रदेश से श्री दीप सिंह, झारखंड से श्री त्रिभुवन शर्मा और श्रीमती मोनिका आर्य सम्मिलित हुए।
मीटिंग के बाद पालोना के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक Google Form साझा किया गया, जिसके माध्यम से जनता से नवजात सुरक्षा अधिनियम पर सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। साथ ही, अगर किसी क्षेत्र के विशेषज्ञ इस ड्राफ्टिंग टीम में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है।
मीटिंग के दौरान यह भी तय किया गया कि पालोना अभियान के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2025 की शुरुआत में रांची में एक राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पालोना के संवेदना आभार समारोह सीजन 02 के साथ किया जाएगा। इसके अलावा, निर्णय लिया गया कि कार्य को गति देने के लिए हर 15 दिनों में नियमित मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी।
Moving Forward: Key Voices Unite for Infant Protection Act (IPA) Meet 02
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए:
हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ें और नवजात सुरक्षा के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें।
संपर्क जानकारी:
ईमेल: infantprotectionact2024@gmail.com
फोन: 9798454321