टीम पालोना ने आज एसपी स्पेशल ब्रांच, श्रीमती मुमल राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उन्हें पालोना के 22-23 January 2025 को होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।
इस मुलाकात में टीम पालोना का नेतृत्व मोनिका आर्य ने किया। उनके साथ संगीता कुजारा टाक (आशीष कुजारा मैमोरियल ट्रस्ट), अतुल गेरा (लाइफ सेवर्स), और आरती वर्मा भी मौजूद थे।
यह मुलाकात नए साल की शुभ शुरुआत के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की ओर एक महत्वपूर्ण पहल रही।
बेहतर भारत की शुरुआत जन जागरूकता के साथ!