Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
sultanpur-DUDHMUNHE BETE KO FAVDE SE KAAT DALA MOTHER KILLED HER NEWBORN BABY BOY IN SULTANPUR IS IT A CASE OF TANTRA MANTRA
SULTANPUR: दुधमुंहे बेटे को फावड़े से काट डाला

अंधविश्वास ने ले ली एक और मासूम बच्चे की बलि!

क्या ये मां क्या मनोरोगी है?

08 JANUARY 2023, SUNDAY, SULTANPUR, UP

सुल्तानपुर में एक मां ने अपने 04 माह के दुधमुंहे बेटे को फावड़े से काट डाला। स्थानीय मीडिया और पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक के कहने पर ऐसा किया गया। लेकिन पालोना को लगता है कि इसके पीछे कुछ और भी वजह है।

क्या है वो वजह, ये जानने किए वीडियो को पूरा देखें-

यहां घटी घटना

पालोना को घटना की सूचना मनोज रंगा जी के रिट्वीट से मिली। उन्होंने संगीता राव के ट्वीट को रिट्वीट किया था। इसके मुताबिक, गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के धनऊडीह कुटिया गांव में मंजू नामक महिला ने अपने दुधमुंहे बेटे की अंधविश्वास के चलते हत्या कर दी। मंजू के पति शिवकुमार नौकरी की वजह से कानपुर में रहते है, जबकि मंजू उर्फ राधा अपने चार बच्चों के साथ गांव में रहती है। रविवार की सुबह वह अपने 6 माह के बच्चे को लेकर गांव के बाहर बने देव स्थान पहुंच गई। वहां मंजू ने अपने बच्चे को फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी. 

Image

क्या कहता है स्थानीय मीडिया

घटना सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गुमवा गांव की है। आरोपी महिला का नाम मंजू है। 4 महीने पहले मंजू ने एक बेटे को जन्म दिया था। महिला के 4 बच्चे हैं। उसका पति शिवकुमार कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। मरने वाले बच्चे का नाम प्रीतम है। इसके अलावा एक 11 साल और 14 साल का बेटा है। एक बेटी भी है। जिसका नाम दिव्यांशी (8 साल) है।

यह आरोपी मां मंजू है। बेटे की हत्या करने के बाद शव के पास बैठी रही।

ये भी पढ़ें

शहडोल: मां क्यों बन बैठी अपनी ही नवजात बच्ची की हत्यारिन

ये 4 महीने के प्रीतम का शव है।

पुलिस ने आरोपी मां मंजू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है. हालांकि प्रथम दृष्ट्या पुलिस भी इस मामले को अंधविश्वास से ही जोड़कर देख रही है. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  ने बताया कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने ही बच्चे की फावड़े काटकर हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. शुरूआती जांच में जो पता चला है, उसके मुताबिक अंधविश्वास के चक्कर में हत्या का मामला लग रहा है. फ़िलहाल पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

PaaLoNaa News, UP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Make a Donation
Paybal button
Become A volunteer