Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Odisha: दंपत्ति को घर के दरवाजे पर मिली नवजात

राऊरकेला के आजाद झुग्गी बस्ती में मिली बच्ची 

ये है Safe Abandon का केस – पालोना

25 JANUARY 2023, F, A, ROURKELA, ODISHA 

दमयंती और पवन को भोर से एक नन्हे बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। ठंड में बाहर निकलने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी। लेकिन जब आवाज बंद नहीं हुई तो उन्होंने बाहर जाकर देखने का फैसला किया। और वहां उन्हें घर के दरवाजे पर मिली नवजात बच्ची।

कब, कहां, कैसे

पालोना को इस घटना की जानकारी गूगल सर्फिंग के दौरान मिली। इसके बाद चाइल्डलाइन समन्वयक श्री अंबर आलम से घटना की पुष्टि की गई। इसके मुताबिक, उड़ीसा के राऊरकेला शहर में एक नवजात बच्ची मिली। यह बच्ची दमयंती तांती और उनके पति पवन को बुधवार सुबह अपने घर के दरवाजे पर रोते मिली। यह दंपत्ति सेक्टर 19 था्ना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 20 की आजाद बस्ती में रहता है। 

क्या कहता है स्थानीय मीडिया

Odisha me ghar ke darvaje par mili navjatओडिशा के दंपति को घर के दरवाजे पर नवजात लावारिस हालत में मिला।  बुधवार तड़के सेक्टर-19 थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 की आजाद झुग्गी बस्ती में एक दंपति को घर के दरवाजे पर लावारिस नवजात बच्ची मिली। दमयंती तांती और उनके पति पवन ने कहा कि वे सुबह उठे थे, बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुनकर। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो सुबह 5 बजे के करीब अपने घर के प्रवेश द्वार पर बच्चे को अकेला पड़ा देख वे हैरान रह गए। दंपति ने कहा कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत बच्चे को अंदर लाया और जरूरी देखभाल की। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना सेक्टर-19 पुलिस को दी और बच्चे को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया।

अब कहां है बच्ची

चाइल्डलाइन समन्वयक अंबर आलम ने पालोना को बताया कि दरवाजे पर मिली नवजात बच्ची को चाइल्डलाइन के द्वारा सीडब्लूसी को सौंप दिया गया था। फिलहाल वह बच्ची शिशु गृह में है।

 

ये भी पढ़ें-

पति को था पत्नी पर शक, ले ली बेटी की जान!

 

Haridwar: एडॉप्शन के चक्कर में पहुंच गए जेल

 

Please follow and like us:
Odisha, PaaLoNaa News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Make a Donation
Paybal button
Become A volunteer