छपरा में बिना कपड़ों के मिली नवजात बच्ची
कुत्ते नौंच रहे थे उस मासूम को
28 अगस्त 2018, मंगलवार छपरा, बिहार।
वह बच्ची बायीं करवट लेटी थी और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसे कुत्ते नौंच रहे थे, जब आस-पास वालों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने कुत्तों को भगा दिया, लेकिन बच्ची का शव तब तक क्षत-विक्षत हो चुका था। बच्ची वहां जिंदा छोड़ी गई थी, या मृत्यु के बाद, यह बताना संभव नहीं। घटन छपरा नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ पर मंगलवार को घटी।
पत्रकार श्री धर्मेंद्र रस्तोगी ने पा-लो ना को घटना की सूचना देते हुए बताया कि श्रीनंदन पथ पर सड़क किनारे बने नाली में मंगलवार को एक नवजात बच्ची का शव मिला है। शव को अवारा जानवर नोंच नोंच कर खा रहे थे। आस-पड़ौस वालों ने ये वीभत्स नजारा देखा तो उन्होंने जानवर को मार कर भगाया। इसके बाद वहां अचानक भीड़ इकठ्ठा हो गई। कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों को भी घटना की जानकारी दे दी।
मीडिया ने स्थानीय नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने क्षत-विक्षत हालत में मिले नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया।
स्थानीय लोगों के हवाले से श्री रस्तोगी ने बताया कि उस इलाके के नजदीक मौजूद किसी नर्सिंग होम में किसी महिला ने बच्ची को जन्म दिया होगा और उसे कन्या जानकर पास की नाली में छोड़ दिया होगा। फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
टीम पा-लो ना दो आशंकाओं पर विचार कर रही है। यह कन्या शिशु हत्या का मसला भी हो सकता है और स्टिलबर्थ का भी। लेकिन दोनों ही मामलों में इस तरह से बच्चे को छोड़ना अपराध है। पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर समुचित कार्रवाई करनी चाहिए।