वे कुत्ते उसे आपस मे खींच रहे थे, उस पर कब्जा जमाने, उसे अपना आहार बनाने के लिए आपस में लड़-झगड़ रहे थे, जब कुछ लोगों की निगाह इस दृश्य पर पड़ी। वे शौच के लिए वहां पहुंचे थे। कुत्तों को भगाकर जब
वे नजदीक पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। घटना 13 दिसंबर बुधवार की सुबह प्रतापगंज से छातापुर जाने वाली मुख्य सड़क पर घटी। ग्रामीणों ने देखा कि गर्ल्स हाई स्कूल के समीप पुल के नीचे धार में कुछ कुत्ते किसी
अनजान चीज के लिए आपस में भिड़े हुए हैं और इधर-उधर खींच रहे हैं। शक होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और ये देखकर सन्न रह गए कि जिसे कुत्ते खींच रहे थे, वह एक बच्ची थी। ये कहना मुश्किल है कि लोगों के वहां
पहुंचने से पहले बच्ची जिंदा थी या नहीं। जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, वह मृत थी। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह वहां पहुंचे और जानकारी ली और फिर लोगों को वहां से जाने
को कह दिया। पा-लो ना को मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। स्थानीय रिपोर्टर श्री सुमन सौरभ का कहना है उस इलाके में इस तरह के काफी मामले हर महीने आते रहते है।
13 दिसंबर 2017सुपौल, बिहार (F)
