हरियाणा के कैथल जिले के दीवाल गांव में ईंटों के भट्ठे के पास एक नवजात शिशु मिला है। मंगलवार की तड़के चार-साढ़े चार बजे मिले
शिशु की नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। कैथल सीडब्लूसी सदस्य श्रीमती ऋतु सिंगला से जानकारी मिलने
के बाद पा-लो ना को स्थानीय सीडब्लूसी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह एक नवजात लड़के के ईंटों के भट्ठे पर मिलने की
सूचना फोन से मिली। उन्होंने तुरंत सदर थाने को घटनास्थल पर पहुंचने और बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की हिदायत दी। जब तक पीसीआर वैन
बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची, वह भी स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी के एक लड़के के साथ वहां पहुंच चुके थे। बच्चे के रोने की आवाज आस-पास
सो रहे लेबर को सुनाई दी थी और उसी ने घटना की जानकारी भट्ठे के मालिक को दी थी, जिससे उन्हें इसकी सूचना मिली। श्री सैनी के
मुताबिक, बच्चे की हालत बहुत खराब है। उसे जगह जगह से कीड़ों ने काट खाया, जहां से खून निकल रहा था। बच्चा प्री-मेच्योर है और
उसका वजन मात्र 1.2 किलोग्राम है। उसकी उम्र सात माह से ज्यादा और नौ महीने से कम बताई जा रही है। उसके शरीर पर कोई कपड़ा
भी नहीं था। नंगे बदन ही उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
02 जनवरी 2018 कैथल, हरियाणा (M)