क्या हुआ –
गिरिडीह के इसरी बाजार रांगामाटी गांव में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव गत्ते के
डिब्बे में मिला। निमियाघाट थाना क्षेत्र के 14 नंबर रेलवे गुमटी के पास कुछ महिलाएं जब
सुबह शौच के लिए गईं तो उन्हें एक गत्ते का डिब्बा दिखाई दिया। यह खुला हुआ था और इसके
आस-पास दो-तीन साड़ियां भी खुली पड़ीं थीं। जब उन्होंने इसमें झांककर देखा तो एक बच्ची
नजर आई। उसे बाहर निकाला गया। यह मृत थी। कहना मुश्किल है कि बच्ची को वहां जीवितावस्था
में छोड़ा गया था या मृत्यु के बाद।
स्थानीय पत्रकार ने पालोना को बताया कि थाना क्षेत्र की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से
बच्ची का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों का संदेह घटनास्थल से करीब 300 मीटर की
दूरी पर स्थित नर्सिंग होम पर है। उनका मानना है कि नर्सिंग होम वालों ने ही बच्ची को
वहां लाकर डाला होगा।
पालोना को इस घटना की जानकारी चाईल्ड एक्टिविस्ट डॉ. प्रभाकर कुमार ने दी थी।
पालोना को घटना की जानकारी एक पत्रकार के अलावा चाईल्ड एक्टिविस्ट श्री बैजनाथ से भी
मिली।
सरकारी पक्ष –
थाना निमियाघाट प्रभारी श्री विजय केरकेट्टा ने पालोना से बातचीत में घटना की पुष्टि
की। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है और न ही पोस्टमार्टम
ही हुआ है। गांव वालों की मदद से बच्ची को वहीं पास में दफना दिया गया।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना का मानना है कि इस केस में आईपीसी सेक्शन 318 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था।
साथ ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाना बहुत जरूरी था। पोस्टमार्टम से ही पता चलता
कि बच्ची की मौत का कारण क्या रहा होगा। क्या उसकी हत्या हुई है या ये एक नैचुरल डैथ
है।
एक सवाल के जवाब में स्थानीय पत्रकार ने पालोना को बताया कि कीड़े मकोड़े बच्ची के शरीर
से लिपटे हुए थे। यही नहीं, बच्ची के दाहिने हाथ की कलाई की त्वचा उखड़ी हुई थी, जैसे
किसी ने नौचा हो। ये एक विशेष बात थी, जिस पर पुलिस को ध्यान देना चाहिए था।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
28 May 2019 Giridih, Jharkhand (F, D)