क्या एक माँ इतनी पत्थर दिल भी हो सकती है कि अपने कलेजे के टुकड़े को जन्म देने के बाद ही लोक लाज के डर से उसे लावारिस अवस्था में छोड़ दे. जी हां, ऐसे ही कुछ हुआ हरियाणा के अंबाला शहर के सिटी कोर्ट
परिसर क्षेत्र में. जहाँ बुधवार सुबह एक पत्थर दिल माँ ने जन्म के एक दिन बाद नवजात को कोर्ट परिसर के पिछली तरफ लावारिस अवस्था में सड़क पर फेंक दिया. शिशु परित्याग के इस मामले की सूचना जैसे ही कोतवाली थाना
पुलिस मिली तो पुलिस ने तत्परता मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद जब कोर्ट के पास बादशाही बाग कालोनी क्षेत्र में छानबीन की तो एक-एक करके सभी परतें खुल गई. पुलिस का शक सही निकला.
संदिग्ध महिला कोर्ट परिसर के पास ही स्थित बादशाही बाग कालोनी क्षेत्र की निवासी थी. हैरानी की बात यह है कि संदिग्ध महिला पहले से ही 4 बच्चों की माँ है और उसके पति की 10 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. शिशु को जन्म
देने के बाद से ही उसकी स्थिति खराब थी जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और आगे की करवाई की जा रही है. टीम पा-लो ना कोतवाली
थाना पुलिस की सघन जांच और कर्त्तव्य निष्ठा के प्रति आभारी है. जिस प्रकार पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई है अगर उसी तत्परता के साथ शिशु हत्या और परित्याग के अन्य मामलो में पुलिस मैनुअल्स का अनुसरण किया
गया होता तो शायद इन जघन्य अपराधों में भारी कमी दर्ज की गयी होती.
16 सितम्बर 2017 अंबाला शहर, हरियाणा (M)