क्या हुआ –
करीब तीन-साढ़े तीन माह की नवजात बच्ची को पानीपत के इंडस्ट्रियल इलाके में रेत के ढेर
पर अकेला छोड़ दिया गया। सेक्टर 29 के पार्ट 2 के प्लॉट नंबर 777 में सोमवार सुबह 10:30
बजे ये घटना घटी।
बच्ची पर सबसे पहले निगाह आठ-दस साल के एक लड़के की पड़ी। उसने ये सोचकर बच्ची को उठा
लिया कि वह आसपास के किसी मजदूर की बेटी होगी। लेकिन जब उसने पूछताछ की और कोई भी उस
बच्ची का दावेदार नहीं निकला तो उसने ये बात अपनी मां कमरजा को बताई, जिन्होंने इस
बच्ची की सूचना सेक्टर-29 पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी कई घंटे तक बच्ची
को लेकर आस-पास के एरिया में घूमती रही, लेकिन बच्ची के माता-पिता नहीं मिले। उस रात
बच्ची को उक्त मजदूर महिला के पास ही छोड़ दिया गया। इसके पीछे सोच ये थी कि यदि उसके
माता-पिता कहीं गए होंगे, या गलती से इसे भूल गए होंगे, वे ढूंढते हुए आएंगे तो उन्हें
बच्ची मिल जाएगी। जब ऐसा नहीं हुआ तो अगले दिन पुलिस बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल के
एसएनसीयू वार्ड में पहुंची और सीडब्ल्यूसी टीम को सूचित किया।
सरकारी पक्ष –
सीडब्लूसी पानीपत की श्रीमती किरण मलिक ने पा-लो ना घटना के बारे में तफ्सील से जानकारी
दी और बताया कि इस मामले में सेक्टर-29 पुलिस चौकी ने राहगीर महिला के बयान पर केस दर्ज
कर लिया है। उन्होंने अपील की कि बच्चों को इधर-उधर छोड़ने की बजाय वे उन्हें सीडब्लूसी
को सौंप दें। अच्छे परिवारों को गोद देकर उनका जीवन संवारा जा सकता है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना को घटना की जानकारी एक अखबार में छपी खबर से मिली, जिसकी पुष्टि सीडब्लूसी
पानीपत से की गई। उनसे डिटेल्स मिलने के बाद ये अहसास हुआ कि संभवतः बच्चों की अधिक
संख्या होने या उसके ल़ड़की होने की वजह से उसे त्याग दिया गया है। पालोना को यह भी
महसूस होता है कि नवजात शिशुओं के सेफ सरेंडर के विकल्प के बारे में जागरुकता का काफी
अभाव है, जिसे दूर किए जाने की जरूरत है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
08 April 2019 Panipat, Haryana (F,A)